भारत से पाकिस्तान पहुंचे सिख तीर्थयात्रियों का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया स्वागत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 14-04-2022
भारत से पाकिस्तान पहुंचे सिख तीर्थयात्रियों का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया स्वागत
भारत से पाकिस्तान पहुंचे सिख तीर्थयात्रियों का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया स्वागत

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बैसाखी पर्व पर भारत से पाकिस्तान पहुंचे सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया.प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि यह त्योहार फसल के मौसम की शुरुआत से कहीं अधिक का प्रतीक है. इसे आशा, नवीनीकरण और प्रगति का प्रतीक मानना चाहिए. उन्होंने बसंत के इस पर्व को मनाने वाले सभी लोगों को बधाई दी .

ध्यान रहे कि सिख तीर्थयात्री बैसाखी त्योहार पर वाघा के रास्ते भारत से आते रहते हैं. इस बारपाकिस्तान ने 2200सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी कर किया है. यहां बैसाखी मेला 12अप्रैल से 30अप्रैल तक चलेगा.

सिख तीर्थयात्रियों का गुरुद्वारा में प्रबंधन समिति के प्रमुख और परित्यक्त वक्फ संपत्ति बोर्ड द्वारा स्वागत किया गया. उन्हें फूलों की माला पहनाई गई. इसपर तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तानी

अधिकारियों को धन्यवाद दिया.सिख तीर्थयात्रियों को 3 विशेष ट्रेनों से हसन अब्दाल पहुंचाया जाएगा.वे ननकाना साहिब, पंजा साहिब, करतारपुर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे.