आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
शुक्रवार रात शिकागो एक्सचेंज में आई तेजी के बीच घरेलू बाजार में शनिवार को सभी तेल-तिलहन के दाम मजबूत बंद हुए। इस तेजी की वजह से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम शुक्रवार के मुकाबले सुधार के साथ बंद हुए.
बाजार सूत्रों ने कहा कि इस सुधार के बावजूद सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली तिलहन का हाजिर बाजार का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कमजोर ही बना हुआ है.
सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन डीगम तेल के दाम में 56 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी होने के बाद वहां बाजार में ऊपरी सर्किट लगाना पड़ा। इसके बाद डीगम के दाम में हुई बढ़ोतरी के असर से बाकी सभी तेल-तिलहन के दाम में तेजी आ गई. घरेलू बाजार में भी सोयाबीन के दाम में तो मजबूती आई ही इसके अलावा सरसों, मूंगफली जैसे अन्य तेल-तिलहन के दाम भी मजबूत हो गये। बाकी असर सोमवार को दिखने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने कल रात सीपीओ के आयात शुल्क मूल्य में 37 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है जबकि सोयाबीन डीगम तेल का आयात शुल्क मूल्य 42 रुपये प्रति क्विंटल घटा दिया है.
हाल ही में सरकार ने खाद्यतेलों पर आयात शुल्क को घटाया था जिसके बारो में प्रमुख खाद्यतेल संगठन ‘सोपा’ ने सरकार से कहा कि वह शुल्क घटाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करे.
विदेशों में तेजी का असर वैसे तो सभी तेल-तिलहन पर दिखा मगर सरसों में अधिक बढ़ोतरी नहीं दिखी क्योंकि इसके दाम पहले से ही मजबूत थे.
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,725-6,775 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली - 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,800 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,235-2,535 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,625 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना - 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज- 4,125-4,225 रुपये प्रति क्विंटल.