पाकिस्तान में 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पाकिस्तान में 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान में 2 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी इस्लामाबाद शहर के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बताया गया है कि यह घटना उस समय हुई जब गुरुवार की देर रात पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिए रोका, लेकिन सवारों ने रुकने की बजाय उन पर गोलियां चला दीं.

हमलावर मौके से फरार हो गए और मामले की जांच के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

वहीं, हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है.

गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.