पाकिस्तान: आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 19-04-2024
Pakistan: Two people died in suicide attack
Pakistan: Two people died in suicide attack

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के कराची में विदेशी नागरिकों के एक काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कराची के मालिर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तारिक मस्तोई के हवाले से बताया, ''कराची के लांधी टाउन क्षेत्र के मनसेहरा कॉलोनी क्षेत्र में पांच जापानियों को ले जा रहे एक काफिले को निशाना बनाया गया, लेकिन सुरक्षा गार्डों की जवाबी गोलीबारी ने इस हमले को नाकाम कर दिया.
 
पुलिस के मुताबिक, एक आतंकवादी ने सामने वाले वाहन पर हमला करने के लिए बंदूक निकाली, लेकिन पीछे चल रहे वाहन में मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्डों ने जवाबी गोलीबारी में उसे मार गिराया.
 
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी अपनी जैकेट में विस्फोट कर दिया जिससे विदेशियों का वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और दो गार्डों सहित तीन लोग घायल हो गए.
 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में सभी पांच विदेशी नागरिक सुरक्षित रहे. वहीं पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और विदेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
 
बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर कम नुकसान हुआ, क्योंकि आत्मघाती हमलावर की विस्फोटक से भरी जैकेट पूरी तरह से विस्फोट नहीं हो सकी.
 
अभी तक इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.