कड़वाट भरे माहौल में भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम, 24 से भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-11-2021
भारत पहुंची पाकिस्तान टीम, 24 से भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप
भारत पहुंची पाकिस्तान टीम, 24 से भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
पड़ोसी देश पाकिस्तान से कड़वाहट भरे माहौल के बीच खेल के माध्यम से रास्ता बनाने की कोशिश हो रही है. इस क्रम में पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई. पाकिस्तान उच्चायोग ने यह जानकारी दी.
 
पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी आफताब हसन खान ने हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक ने राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों का नेतृत्व किया.नई दिल्ली के रास्ते करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम का भारत दौरा हो रहा है. पाकिस्तानियों का एक जत्था दरगाहों की जियारत के लिए भी भारत आया हुआ है.
 
उच्चायोग प्रभारी ने हॉकी टीम के सम्मान में लंच का आयोजन कर टीम को बधाई दी. उन्होंने हॉकी टीम को पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बताते हुए उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जोश और क्षमता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. टीम नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. जहां जूनियर वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
pakistan
पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के साथ पाकिस्तानी टीम
 
पूर्व चैंपियन भारत अपने जूनियर हॉकी विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 नवंबर को फ्रांस के खिलाफ करेगा. मैच कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. पूल डी में है पाकिस्तान अर्जेंटीना, मिस्र और जर्मनी की टीम.
 
हर तीसरे दिन होगा कोरोना टेस्ट

ओडिशा खेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए राज्य की राजधानी में आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की आरसीपीसीआर द्वारा हर 72 घंटे में जांच की जाएगी. प्रतिदिन औसतन 500 परीक्षण किए जा रहे हैं. उसी दिन आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी), भुवनेश्वर द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
 
जूनियर वर्ल्ड कप 24 नवंबर से

ओडिशा खेल और युवा सेवा सचिव आर वनिल कृष्णा ने कहा, “हर 72 घंटे में खिलाड़ियों, अधिकारियों, होटल कर्मचारियों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की दोबारा जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. हम इस अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट को सुरक्षित करने और बड़े सपनों के साथ यहां आए जूनियर हॉकी खिलाड़ियों के लिए इसे यादगार बनाने पर काम कर रहे हैं.