पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी वैक्सीन लेने के दो दिन बाद कोरोना पाॅजेटिव निकले

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-03-2021
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी वैक्सीन लेने के दो दिन बाद कोरोना पाॅजेटिव निकले
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी वैक्सीन लेने के दो दिन बाद कोरोना पाॅजेटिव निकले

 

मलिक अगर हाशमी / नई दिल्ली

पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वैक्सीन लेने के दो दिन बाद ही पाॅजेटिव हो गए. उन्हांेने अपने मित्र देश चीन में निर्मित ‘सिनोफाॅम वैक्सीन’ की पहली डोज ली थी. हालांकि, पाकिस्तानी नागरिकों का एक वर्ग चीन में निर्मित वैक्सीन को लेकर संदेह जताता रहा है.

एक चीनी न्यूज एजेंसी के अनुसार, पाक पीएम इमरान खान ने दो दिन पहले चीन में निर्मित -सिनोफाॅम वैक्सीन’ का पहला डोज लिया था. उनसे एक दिन पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और उनकी पत्नी समीना ने कोविड-19वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. पाकिस्तान में फिल्हाल 60वर्ष की उम्र के लोगों को टीका लगाने का क्रम चल रहा है.

इसके साथ पड़ोसी मुल्क में कोरोनो के नए मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘डान’ की एक खबर के अनुसार, पिछले चैबीस घंटे में कोरोना के 3,876नए मामले सामने आए हैं. इस मुल्क में कुल संक्रमितों की संख्या  623,135पहुंच गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर कोरोना संक्रमण से निपटने में लापरवाही का आरोप लगता रहा है. यहां तक कि वह खुद अक्सर बिना माॅस्क लगाए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शरीक होते रहे हैं.इमरान खान एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा में मकलंद विवि के नए ब्लाक का उद्घाटन करने गए थे.

डाॅन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कल ही स्वात एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया था. इस मौके पर आयोजित समारोह में शरीक हुए थे. शनिवार को तबियत बिगड़ने पर जांच हुई तो कोरोना पाॅजेटिव पाए गए. इसकी जानकारी पीएम के विशेष सलाहकार फैसल सुल्तान ने ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा-‘‘जांच में प्रधानमंत्री इमरान खान  कोरोना पाॅजेटिव पाए गए. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है

इस खबर के फैलते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. इमरान खान मंत्रिमंडल के सीनियर मेंबर फव्वाद चैधरी ने ट्विट कर देश वासियों से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की अपील की है. एक अन्य केंद्रीय मंत्री अली हैदर जैदी ने कहा -‘‘इंशाअल्लाह, जल्द ठीक होकर अपने काम पर लौटेंगे’’.