जी20 में मोदी की बड़ी पहल: भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा साझेदारी की घोषणा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
Modi's big initiative at G20: India-Australia-Canada trilateral technology partnership announced
Modi's big initiative at G20: India-Australia-Canada trilateral technology partnership announced

 

जोहानिसबर्ग

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद एक नई त्रिपक्षीय प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी की घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से बैठक के बाद मोदी ने सामाजिक मंच ‘एक्स’ पर बताया कि ऑस्ट्रेलिया–कनाडा–भारत टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) साझेदारी तीनों लोकतांत्रिक देशों के बीच उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को मजबूत करेगी।

मोदी ने कहा कि यह पहल स्वच्छ ऊर्जा, आपूर्ति शृंखला विविधीकरण और कृत्रिम मेधा (AI) के व्यापक उपयोग को गति देगी और तीन महाद्वीपों को जोड़ने वाली रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देगी।

सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। स्टॉर्मर के साथ बैठक को उन्होंने “उत्साहजनक” बताया और कहा कि भारत–ब्रिटेन साझेदारी इस वर्ष कई क्षेत्रों में आगे बढ़ी है। गुतारेस के साथ उनकी वार्ता को मोदी ने “बहुत लाभदायक” बताया।

जी20 के उद्घाटन सत्र में मोदी ने वैश्विक विकास मानकों के व्यापक पुनर्विचार की आवश्यकता पर बल देते हुए मादक पदार्थ–आतंकवाद के गठजोड़ से निपटने और एक वैश्विक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया दल बनाने का सुझाव भी रखा।