जो बाइडेन ने हथियारों पर पाबंदी लगाने का किया आह्रान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-11-2022
जो बाइडेन ने हथियारों पर पाबंदी लगाने का किया आह्रान
जो बाइडेन ने हथियारों पर पाबंदी लगाने का किया आह्रान

 

वाशिंगटन.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने आह्वान को फिर से दोहराया है. गुरुवार को मैसाचुसेट्स के नानटकेट में अपनी यात्रा के दौरान जो बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं हमला करने वाले हथियारों से छुटकारा पाने की कोशिश करने जा रहा हूं."

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही दिनों में सामूहिक गोलीबारी की दो घटना के बाद यह टिप्पणी आई है. सप्ताहांत में कोलोराडो स्प्रिंग्स नाइट क्लब में हुई गोलीबारी में एक बंदूकधारी ने एआर -15 शैली की राइफल का इस्तेमाल किया.

इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए. राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, "मैं इन गोलीबारी से थक चुका हूं. हमारे पास बहुत सख्त बंदूक कानून होने चाहिए.

" गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार इस साल अब तक अमेरिका में 600 से अधिक सामूहिक गोलीबारी हुई है. पिछले साल देश ने 690 सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके पहले 2020 में 610 और 2019 में 417 घटनाएं हुईं थी.