राफा से नागरिकों को जल्द ही निकालना शुरू करेगा इजरायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-04-2024
 Rafah camps
Rafah camps

 

यरूशलम. गाजा के सबसे दक्षिणी शहर पर योजनाबद्ध जमीनी हमले से पहले इजरायल जल्द ही राफा से नागरिकों को निकालना शुरू कर देगा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायली कान टीवी की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फाइनल मंजूरी मिलने तक निकासी जल्द ही शुरू हो जाएगी."

इससे पहले गुरुवार को देश की युद्धकालीन कैबिनेट और सुरक्षा कैबिनेट ने रफा पर संभावित हमले पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई थी. इस शहर को पहले इजरायली बमबारी से "सुरक्षित जोन" माना जाता था, जहां लगभग 14 लाख विस्थापित फिलिस्तीनियों को शरण मिली हुई है.

मंत्रियों ने युद्धविराम को आगे बढ़ाने के नए प्रयासों पर भी चर्चा की, जिससे गाजा में 100 से अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी. मार्च के अंत में नेतन्याहू ने हमले की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की. हालांकि, अंतिम निष्पादन आदेश लंबित है.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि राफा में किसी भी जमीनी कार्रवाई के परिणाम नागरिकों के लिए विनाशकारी होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :   लोकसभा चुनाव 2024 और पसमांदा मुसलमान