हमास की कार्रवाई के बाद इजरायल ने राफा पर किए हवाई हमले, 16 लोगों की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-05-2024
After Hamas action, Israel carried out air strikes on Rafah, 16 people died
After Hamas action, Israel carried out air strikes on Rafah, 16 people died

 

तेल अवीव. हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल की सेना ने सोमवार को राफा में हवाई हमले किए, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए.

हमास ने दक्षिणी इजरायल में केरेम शालोम के पास हमला किया था. इसके जवाब में इजरायल ने ये कार्रवाई की है. हमास के हमले में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के तीन सैनिक मारे गए और 11 सैनिक घायल हो गए. जबकि घायलों में 931 बटालियन के जवान और शेक्ड बटालियन का एक जवान शामिल है.

आईडीएफ के अनुसार, हमला राफा क्षेत्र से सुबह-सुबह किया गया. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि युद्ध कैबिनेट सोमवार को बैठक करेगी और राफा पर जमीनी हमले पर फैसला करेगी. रक्षा मंत्री योव गैलेंट और बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री बेनी गैंट्ज़ दिन में बाद में होने वाली युद्ध कैबिनेट में हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में काहिरा में हुई अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता में इजरायल ने अपनी जेलों में बंद 600 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास की हिरासत में मौजूद अपने कम से कम 33 बंधकों को रिहा करने पर जोर दिया था.

केरेम शालोम क्रॉसिंग पर हमास के हमले में तीन आईडीएफ सैनिकों की मौत और इजरायल की जवाबी कार्रवाई से काहिरा में शांति वार्ता की प्रगति प्रभावित होने की संभावना है. 

 

ये भी पढ़ें :    IAS शाह फैसल ने बताया, निवेश से कारोबार तक... राजनीति से शिक्षा तक, कितना बदला कश्मीर?
ये भी पढ़ें :    लोकसभा चुनाव 2024 :असम जीतने की लड़ाई और मुस्लिम मतदाओं का रुख
ये भी पढ़ें :    भारत-ओमान संबंध मजबूत करने को आठ महीने चली व्याख्यान श्रृंखला, बनाया रिकाॅर्ड
ये भी पढ़ें :    स्मृति दिवस: प्रोफेसर शमीम हनफ़ी ,मुल्क की सांझा संस्कृति के पैरोकार