सऊदी अरब पहुंचे ईरान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी अली लारीजानी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-09-2025
Iran's top security official, Ali Larijani, has arrived in Saudi Arabia.
Iran's top security official, Ali Larijani, has arrived in Saudi Arabia.

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

 

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी मंगलवार (16 सितंबर) को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुँचे। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों और आपसी सहयोग पर चर्चा के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

ईरानी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, लारीजानी की इस यात्रा में राजनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को मज़बूत करने पर बातचीत होगी। उनके साथ सुरक्षा परिषद के उप सचिव अली बाघेरी कानी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अली बाक भी मौजूद हैं।

यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब कुछ समय पहले सऊदी रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान तेहरान का दौरा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच चल रही इस कूटनीतिक बातचीत से पश्चिम एशिया में स्थिरता और सहयोग के नए रास्ते खुल सकते हैं।

लारीजानी हाल ही में अगस्त में इराक और लेबनान की यात्रा कर चुके हैं। अब वे एक अंतरराष्ट्रीय दौरे के हिस्से के रूप में रियाद पहुँचे हैं।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब और ईरान ने 2016 में राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे, लेकिन चीन की मध्यस्थता में 10 मार्च 2023 को दोनों देशों ने औपचारिक रूप से रिश्ते बहाल किए।