हैदराबाद
अमेरिका के डलास शहर में एक गैस स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में हैदराबाद के एक छात्र की जान चली गई। मृतक की पहचान पोल चंद्रशेखर के रूप में हुई है, जो दो साल पहले एमएस की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे। पीड़ित के परिजनों ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए भारत सरकार से शव को स्वदेश लाने में मदद की अपील की है।
परिवार के अनुसार, चंद्रशेखर ने हैदराबाद से बीडीएस (डेंटल) की पढ़ाई पूरी की थी और अमेरिका जाकर एमएस की डिग्री ली थी। छह महीने पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और फिलहाल नौकरी की तलाश में थे। इसी दौरान वह एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम काम कर रहे थे, जहां शुक्रवार रात को यह दर्दनाक घटना घटी।
छात्र की मौत पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतक का शव भारत लाने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाएगी।
बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के वरिष्ठ नेता और विधायक टी. हरीश राव ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर हरीश राव ने लिखा, “यह अत्यंत दुखद है कि एल.बी. नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर पोल की अमेरिका में गोलीबारी के कारण मृत्यु हो गई है।”
उल्लेखनीय है कि यह इस वर्ष की ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले जनवरी में अमेरिका के कनेक्टिकट में एक 26 वर्षीय तेलंगाना निवासी छात्र की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं रंगा रेड्डी जिले का एक अन्य युवक अमेरिका में मृत पाया गया था, जिसे भी गोली लगी थी। सितंबर में महबूबनगर जिले के 30 वर्षीय युवक की कैलिफोर्निया में एक झगड़े के बाद पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों और उनके परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। चंद्रशेखर के परिजनों ने भारत सरकार से जल्द से जल्द उनके शव को स्वदेश लाने की प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।