द्विपक्षीय व्यापार पर कड़वाहट तारी, पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने कहा, भारत से नहीं खरीदेंगे चीनी, कपास

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-04-2021
पाकिस्तान नहीं खरीदेगा भारत से चीनी और कपास
पाकिस्तान नहीं खरीदेगा भारत से चीनी और कपास

 

आवाज द वॉयस/ इस्लामाबाद

पाकिस्तानी कैबिनेट ने भारत से कपास और चीनी आयात करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. बुधवार को पाकिस्तान की आर्थिक मामलों की समिति ने भारत से 5 लाख मीट्रिक टन चीनी आयात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. साथ ही, जून के महीने से कपास भी भारत से खरीदा जाना था, लेकिन पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने भारत से कपास और चीनी के आयात की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

इससे पहले,पाकिस्तान के वित्तमंत्री हमाद अजहर ने भी भारत से चीनी और कपास आयात करने की घोषणा की थी.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मंत्रिमंडल ने आर्थिक समन्वय समिति के निर्णय को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कहा कि भारत के साथ संबंधों के मौजूदा संदर्भ में, इस तरह की चीजों के लिए पीछे हटना सही नहीं होगा.

गौरतलब है कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में पाकिस्तान ने 9 अगस्त, 2019 को भारत से किसी भी किस्म के आयात पर बंदिश लगा दी थी. हालांकि, इस बंदिश के एक महीने बाद ही पाकिस्तान ने सितंबर, 2019 में और फिर मई, 2020 में जरूरी दवाओं के भारत से आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था.

इधर, फरवरी, 2019 में पुलवामा में हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था. यह दर्जा भी भारत ने 1996 में विश्व व्यापार संगठन के शामिल होने के बाद एकतरफा रूप से दिया था. पाकिस्तान ने 2011 में जाकर भारत को यह दर्जा तो दिया पर इस पर कभी अमल नहीं किया.

बहरहाल, पाकिस्तान में इस वक्त कपास की खराब फसल की वजह से उसके कपड़ा उद्योग पर भारी असर पड़ा है और उसे दूसरे देशों से कपास और सूत आयात करना पड़ रहा है जो भारत के मुकाबले काफी महंगा पड रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान दुबई के रास्ते भारतीय चीनी ही खरीद रहा है. और वह भी सीधी खरीद के मुकाबले उसे महंगी पड़ रही है.