तालिबानी बलों और पाकिस्तानी सैनिकों में झड़प, वाहनों पर फायरिंग

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2022
तालिबानी बलों और पाकिस्तानी सैनिकों में झड़प, वाहनों पर फायरिंग (फाइल फोटो)
तालिबानी बलों और पाकिस्तानी सैनिकों में झड़प, वाहनों पर फायरिंग (फाइल फोटो)

 

काबुल. अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिया में हवाई हमले के बाद तालिबानियों और पाकिस्तानी सीमा बल के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. पकतिया प्रांत में हाल में तालिबान के सीमा बल पर हवाई हमला किया गया था. तालिबानी सीमाबल का मानना है कि यह हमला पाकिस्तानी सीमा बल ने किया था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई.

इस घटना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही किसी के मरने की खबर है. सूत्रों ने लेकिन बताया कि हमला करने वाले वाहन पर तालिबानियों ने गोलियां चलाई थीं.

तालिबानी सूचना मंत्री खलिकयार अहमदजई ने हवाई हमले की बात से इनकार किया है.

गौरतलब है कि गत सप्ताह नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स ने तालिबानी सेना के हेलीकॉप्टर को मार गिराया था, जिसमें दो तालिबानी मारे गये थे और चार अन्य को हिरासत में ले लिया गया था.