Chants of "Death to America" were raised during a parliament discussion on the ongoing protests in Iran.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ईरान को झकझोरने वाले मौजूदा विरोध प्रदर्शनों को लेकर रविवार को संसद में चर्चा हुई और इस दौरान सांसदों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
संसद में यह चर्चा ऐसे समय हो रही है जब ईरान की सरकार दो सप्ताह से जारी प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रही है।
बाद में, सांसदों ने ईरान सरकार के समर्थन में भी नारे लगाए।