नई दिल्ली
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार को 7.8 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप आया। झटकों के बाद पूरे क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। यह इलाका रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है क्योंकि यहाँ प्रशांत महासागर का पनडुब्बी बेड़ा और कई एयरबेस मौजूद हैं।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में था। इस क्षेत्र में स्थित पेट्रोपावलोव्स्क-कामचटका एयरबेस, वोलुचिंस्क पनडुब्बी अड्डा (20-30 किलोमीटर दूर), शारोमी एयरबेस और नौसैनिक हवाई अड्डा (लगभग 143 किलोमीटर उत्तर) पर भी संभावित असर को लेकर चिंता जताई जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पनडुब्बियों और विमानों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया या नहीं। नुकसान के आकलन की प्रक्रिया भी जारी है।
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने जापान सहित प्रशांत महासागर के अन्य देशों और हवाई के निवासियों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
करीब 1.8 लाख की आबादी वाला पेट्रोपावलोव्स्क-कामचटका शहर कुरील-कामचटका आर्क पर बसा है, जो दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। यह आर्क जापान के होक्काइडो से लेकर कुरील द्वीप समूह और कामचटका प्रायद्वीप तक करीब 2,100 किलोमीटर लंबाई में फैला है।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 सितंबर को भी कामचटका क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी।