दुनिया भर में मुश्किलों को कम करने में अपनी ताकत का इस्तेमाल करें जी20 देश : गुतारेस
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि जी 20 देशों में दुनिया की मुश्किलों को कम करने और इसे शांतिपूर्ण मार्ग पर लाने की अपार क्षमता है। इसके साथ ही उन्होंने इन देशों से इस दिशा में जरूरी कदम उठाने की अपील की है।
गुतारेस ने यह बात शुक्रवार को जोहानिसबर्ग पहुंचने के तुरंत बाद मीडिया के साथ बातचीत में कही। वह अगले दो दिनों तक यहां जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो दिनों में जी 20 के नेताओं के लिये मेरा आसान सा संदेश है। अब नेतृत्व एवं दृष्टिकोंण का समय है।’’
इसक साथ ही उन्होंने दुनिया भर में व्यापक मुश्किलों के लिये जिन कारणों का उल्लेख किया, उनमें संघर्ष, जलवायु अव्यवस्था, आर्थिक अनिश्चितता, असमानता और वैश्विक सहायता में आई गिरावट शामिल है।’’
गुतारेस ने कहा कि बढ़ता सैन्य खर्च विकास के संसाधनों को कम कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते जी20 देश मुश्किलों को कम करने, आर्थिक विकास का लाभ सभी के लिए सुनिश्चित करने और भविष्य में दुनिया को एक बेहतर और अधिक शांतिपूर्ण मार्ग पर ले जाने के लिहाज से बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान वह जी 20 के सदस्य देशों से कहेंगे कि वे इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करें और इस दिशा में अपनी ताकत का इस्तेमाल करें।