World Cup 2023: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली से शादी के चार साल बाद बेटी के साथ मायके पहुंची सामिया आरजू

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 05-10-2023
World Cup 2023: Four years after marriage with Pakistani fast bowler Hasan Ali, Samia Arzoo reached her parents' home with her daughter.
World Cup 2023: Four years after marriage with Pakistani fast bowler Hasan Ali, Samia Arzoo reached her parents' home with her daughter.

 

यूनुस अलवी / नूंह (मेवात )

हरियाणा के नूंह जिले के चंदैनी गांव बेटी और एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से शादी के चार साल बाद मायके लौटी है. इस बार सामिया के साथ उसकी दो साल की बच्ची भी है.

हसन अली भारत में गुरुवार से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने आई पाकिस्तानी टीम के पेस बैटरी में शामिल हैं. टीम के साथ हसन अली की पत्नी और मेवात की बेटी सामिया आरजू भी शादी के चार साल बाद मायके आई हैं. उनके साथ उनकी दो साल की बेटी भी है.
 
हसन अली तो टीम के साथ ही हैं, पर एक दिन पहले सामिया अपने मायके आई हैं. उन्हें लेने उनके पिता गए थे.  इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उनकी फैमली भी आई है. इस वजह से सामिया के घर वालों को उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार था.
 
hassan ali
 
सामिया आरजू अभी गुरुग्राम में अपने पिता के फ्लैट में अपनी मां बाप, भाई बहन के साथ हैं, जब कि उनके पैतृक गांव चंदैनी में उनके रिश्तेदार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सामिया आरजू अपने पैतृक गांव चंदेनी कब आएंगी, इस बारे में अभी उनके परिजनों ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए खुलासा नहीं किया है.
 
इस बीच सामिया आरजू लंबे अरसे बाद अपने परिवार से मिली हैं. उनसे मिलकर परिवार वाले बेहद खुश हैं. उनके पिता लियाकत अली ने बताया कि सामिया की पसंद का खाना विशेष तौर से तैयार किया जा रहा है.
 
सामिया आरजू के भाई अकबर अली चंदैनी ने बताया की सामिया मंगलवार को हिंदुस्तान की सीमा में कदम रखा था. उनके पिता लियाकत अली उन्हें लेने गए थे. बहन और भांजी को देखने के लिए पूरा परिवार उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
 
उन्होंने बताया की जीजा हसन अली विश्व कप क्रिकेट खेलने भारत आए हुए हैं. क्रिकेट टीम के प्रोटोकॉल के चलते वह अभी उनके पास नहीं आ सकते हैं. विश्व कप क्रिकेट खत्म होने के बाद वह हमारे परिवार से मिलने आएंगे.
 
उन्होंने बताया की देर रात सामिया आरजू गुरुग्राम में माता पिता के पास पहुंचीं. वह जल्द ही नूंह और गांव चंदेनी भी परिवार के लोगांे से मिलने आएंगी. उन्होंने बताया की सामिया और हसन अली से बात कर उनके क्रिकेट मैचों को देखने की योजना है.
 
यह परिवार चंदेनी नूंह का रहने वाला है. उनका पिता लियाकत अली गुरूग्राम में बीडीपीओ के पद पर रह चुके हैं. बाकी सामिया के चाचा- ताऊ और परिवार गांव चंदेनी में ही रह रहता है.बता दें कि पाक क्रिकेटर हसन अली के साथ चंदेनी के लियाकत अली की बेटी सामिया आरजू का निकाह 20 अगस्त 2019 को दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में संपन्न हुआ था. सामिया का पूरा परिवार निकाह के दौरान मौजूद रहा. सामिया को अब एक दो साल की बेटी है.
 
samiya
 
सामिया ने फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (एरोनॉटिकल) की डिग्री ली थी. पहले उसकी जेट एयरवेज में नौकरी लगी थी. शादी के समय वह एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी.
 
सामिया के परिवार का संबंध पाकिस्तान से काफी पुराना है. पिता लियाकत अली के अनुसार, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और उनके दादा सगे भाई थे. उनका परिवार फिलहाल पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही सामिया का रिश्ता तय हुआ था.
 
हसन अली और सामिया की एक बेटी है जिसका नाम हेलेना हसन अली है. सामिया ने 6 अप्रैल 2021 को बेटी को जन्म दिया था. सामिया आरजू अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.