आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
हजरत निजामुद्दीन और मिर्जा गालिब की दिल्ली में लालकिला, कुतुब मीनार के अलावा भी बहुत कुछ है देखने-सुनने के लिए. इस शहर के रहने वाले हों या दूसरे शहर से यहां आने वाले, देश की राजधानी में लोग जगह और समय के हिसाब से अपनी मनपसंद जगह चुनते हैं.
मसलन, युवा वर्ग जहां शाम को कनाॅट पैलेस में मटरगश्ती करना पसंद करता है, वहीं जामा मस्जिद की सीढ़ियों से उगते और ढलते सूरज को निहारने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं.कुछ इसी तरह की खास चाहत रखने वालों का इनदिनों शाहीन बाग में जमावड़ा लग रहा है. विशेष तौर से शाहीन बाग में उस जगह ,जहां के किचन से उठने वाली खुशबू लोगों को दिवाना बना देती है.
इस स्थाना से रू-ब-रू करा रहे हैं आवाज द वाॅयस संवाददाता अमीना और यथार्त. आइए, इस वीडियो में आप को दिखाते हैं वह स्थान.वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.....