Tanzania Eid Special: तंज़ानिया में एक हफ्ते तक रहेगा ईद का जश्न, प्रेसिडेंट सामिया सुलुहू हसन ने दी मुबारकबाद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 11-04-2024
Tanzania Eid Special: Eid celebration will last for a week in Tanzania, President Samia Suluhu Hassan congratulated
Tanzania Eid Special: Eid celebration will last for a week in Tanzania, President Samia Suluhu Hassan congratulated

 

प्रियंका ओम/ तंजानिया 

ईद पर तंज़ानिया अफ़्रीका महाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित एक क्रिश्चियन बाहुल्य देश है किंतु प्रभुत्व इस्लाम का है, कमर्शियल कैपिटल और सबसे बड़ा शहर दार अस सलाम का नाम भी अरेबिक है जिसका अर्थ “शांति का घर है” और बोली जाने वाली स्थानीय भाषा स्वाहिली अरेबिक साहिल का बहुवचन है जिसका अर्थ किनारा होता है.

वर्तमान प्रेसिडेंट सामिया सुलुहू हसन इस्माल पंथ की अनुयायी हैं! तंज़ानिया में ईद का प्रभाव रमादान के दिनों से ही दिखने लगता है, मुस्लिम अधिकृत कॉर्पोरेट कम्पनीज़ में शाम के चार बजे के बाद काम नहीं होता, सुपर मार्केट्स में शराब की बिक्री बंद हो जाती है. सकोनी ( सौदे की दुकाने ) दोपहर और शाम में ग़ैर माह की उपेक्षा जल्द बंद हो जाती है. 
 
बकरे और गौ मांस की क़ीमत ऊपर चढ़ आती है, शाम को अधिकांश रेस्तराँ में बूफ़े की तर्ज़ पर इफ़्तार का आयोजन पूरे माह चलता है, इन दिनों मेडिटेरियन और बीबीक्यु बूफ़े में पैर रखने की जगह नहीं मिलती, टेबल पहले से आरक्षित होती है. कई परिवार रिश्तेदार संग- साथ बूफ़े का लुफ्त उठाते हैं, हालाँकि सुबह बेहद सुस्त हुआ करती है.
 
सहरी के बाद बच्चों को स्कूल भेज घृहस्थनियाँ अपनी नींद पूरी करती है, दिन ढलते ही इफ़्तार की तैयारी में रसोई महक उठती है. यहाँ अधिकांश कच्छ से आये भारतीय गुजराती मुसलमान हैं, जो कई पीढ़ी पूर्व यहाँ आ बसे था, नाते रिश्तों से भरा कुनबा कोई कमी नहीं बरतता जबकि दूसरे देशों से अनुबंध पर आए मुसलमानों का उत्साह मन मसोस अपने संप्रदाय तक सीमित रह जाता है. 
 
इन दिनों बाज़ार चमकीले कपड़ों से लदफद रहता है, ऊध का भभका हर तरफ़, इत्र की नई ख़ुशबू से बाज़ार महक उठता है यूँ अधिकतर प्रवासी त्योहार के कपड़े देश से पहले से ले आया करते हैं किंतु तब भी बाज़ार में स्थानीय की भीड़ मेले जैसी होती है. स्थानीय मुसलमान समाज में ईद के मौक़े पर माता पिता से मिलने का चलन है, अधिकांश स्त्रियाँ बच्चों संग मैके जाना पसंद करती है ! मॉस्क स्ट्रीट में गुम्बदों के नये झंडे लहराने लगते हैं और बाज़ार में दुल्हन सी सज धज. उपहार के लिए केक, चॉकलेट्स, खजूर और मिठाइयाँ दीवाली सदृश ही और उत्कृष्ट काट वाले काँच के बर्तन बहुतायत देखने को मिलते हैं.
 
ईद के दिन तरावीह की नमाज़ के बाद खाने पीने की आज़ादी हो जाती है, ईद की नमाज़ पुरुष मस्जिद में अदा करते हैं जबकि स्त्रियाँ अपनी इच्छानुसार, उसके बाद रिश्तेदारों से मिलना जुलना और दावतें, यूँ तंज़ानिया में आधिकारिक छुट्टी दो दिनों की रहती है किंतु ईद का जश्न हफ़्ते मनाया जाता है.
 
ईद के दिन मॉल में अजब सी भीड़ होती है, मानों कपड़े लत्ते और ख़ान पान मुफ़्त में बँट रहा हो, बच्चों की उमंग देखते बनती है, आज के दिन वे मनमानी पर उतर आते हैं, कभी लाल शर्बत जी ज़िद्द तो कभी मिस्काकी ( सिंके बीफ ) कभी ऑक्टोपस का सूप तो कभी भुने केकड़ें खाने की ज़िद्द. ये चाकलेट तो वो चाकलेट, ईद की छुट्टी में हम एक्सपैट्स घर में रहना पसंद करते हैं या शोर से दूर आस -पास के रिसॉर्ट में शांति से समंदर निहारते हैं!!!
 
जैसे ही तंजानिया के मुसलमान ईद-उल-फितर मनाने के लिए दुनिया भर के अपने साथी विश्वासियों के साथ शामिल हुए, राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने इस अवसर के लिए एक विशेष संदेश साझा किया है, जिसमें न्याय, एकता, एकजुटता और प्रेम पर जोर दिया गया है.