जानिए मेवात के समीर खान को जिन्होंने नेशनल स्कूल गेम्स की वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 15-02-2024
Know Sameer Khan of Mewat who won bronze medal in weightlifting of National School Games
Know Sameer Khan of Mewat who won bronze medal in weightlifting of National School Games

 

यूनुस अलवी/ नूंह (हरियाणा)

कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में मेव मुस्लिम बहुल मेवात क्षेत की भूमि बड़ी जरखेज है. इस मिट्टी ने कई उम्दा पहलवान दिए हैं. इस कड़ी में अब एक नया नाम आया है समीर खान का.

बिहार की राजधानी पटना में 13 से 16 फरवरी तक आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में 14 फरवरी को वसंत पंचमी मेवात क्षेत्र के नूंह जिले के गांव सूडाका निवासी एवं ग्रीनफील्ड पब्लिक हाई स्कूल नूंह की 9 वीं कक्षा के छात्र समीर खान ने 61 किलोग्राम भार वर्ग के स्नैच में 98 तथा क्लीन एंड जर्क में 122, कुल 220 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया है.समीर के पिता अली खुद एक नामचीन पहलवान हैं.

उम्मीद पर खरे समीर

समीर खान अपने कोच की उम्मीद पर खरा उतरे हैं. उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा, ‘’ हमें उससे राष्ट्रीय विद्यालय खेलों में पदक जीतने की शत प्रतिशत उम्मीद थी. समीर खान इससे पहले भी खेलो इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर छठी पोजीशन प्राप्त कर चुके हैं.

समीर खान के कोच अंतरराष्ट्रीय लिफ्टर मास्टर आबिद हुसैन ने इस खबर पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ समीर का पदक जीत कर लाना अन्य लिफ्टर्स के लिए प्रेरणा का काम करेगा.’’
 game
पहलवानों का परिवार

उसके बड़ा भाई जहीर खान भी हाल ही में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं. उनके पिता अली पहलवान ने 1992 के राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों में 52 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता था.

समीर के पदक जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नूँह में खेल गतिविधियों का संचालन कर रहे सहायक शिक्षा अधिकारी डा अमित यादव ने कहा कि समीर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. उम्मीद ही नहीं, पूरा भरोसा है कि भविष्य में यह युवा राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई ना कोई पदक अवश्य प्राप्त करेगा.
 
परिवार से है गांव की पहचान

खेल प्रेमी एवं जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि सुडाका गांव में कोंटल परिवार शुरू से खेलों में क्षेत्र का नाम रोशन करता रहा है. राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह के प्राचार्य मुकेश शास्त्री ने समीर की उपलब्धि की सराहना की है.

पिता किए गए सम्मानित
 
टीम इंचार्ज व कोच अरुण सांगवान ने कहा कि समीर ने 220 किलोग्राम वजन उठाकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है.इस खुशी में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में शामिल कुश्ती कोच हाजी खान मोहम्मद रिठोडा,हाजी अशरफ मेवाती एवं हाजी अकबर सलम्बा ने समीर खान के कोच आबिद हुसैन को गुलदस्ता भेंट कर तथा उसके पिता अली पहलवान को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया.

खबर एक नजर में

  1. समीर खान ने नेशनल स्कूल गेम्स की वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता.
  2. वसंत पंचमी को नूंह जिले के गांव सूडाका के निवासी समीर खान ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता.
  3. समीर के पिता अली खुद एक नामचीन पहलवान हैं.
  4. समीर का पदक जीत कर लाना अन्य लिफ्टर्स के लिए प्रेरणा का काम करेगा.
  5. समीर के बड़े भाई जहीर खान भी हाल ही में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं.
  6. समीर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है.
  7. सुडाका गांव में कोंटल परिवार शुरू से खेलों में क्षेत्र का नाम रोशन करता रहा है.