ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को 80 रनों से हराकर सीरीज़ में वापसी की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-09-2025
Zimbabwe beat Sri Lanka by 80 runs to make a comeback in the series
Zimbabwe beat Sri Lanka by 80 runs to make a comeback in the series

 

नई दिल्ली

लंबे समय से घरेलू मैदान पर श्रीलंका के सामने हार झेलते आ रहे ज़िम्बाब्वे ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में मेज़बान टीम ने श्रीलंका को 80 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी के सामने पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 80 रनों पर सिमट गई। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2024 में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 रनों पर ऑल आउट हुआ था।

ज़िम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे कप्तान सिकंदर राजा, जिन्होंने गेंदबाज़ी में 11 रन देकर 3 विकेट झटके और बल्लेबाज़ी में अहम रन बनाए। ब्रैड इवांस ने भी 3 विकेट लिए, जबकि ब्लेसिंग मुजराबानी और राजा की जोड़ी ने शुरुआती झटकों से श्रीलंका की कमर तोड़ दी। श्रीलंका की ओर से कामिल मिश्रा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। ब्रायन बेनेट और तादिवांशे मारुमानी ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाकर दबाव बढ़ा लिया। लेकिन रयान बर्ल (नाबाद 20 रन) और ताशिंगा मुशेकिवा (21 रन) ने साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाज़ों का साथ नहीं मिला।

इस शानदार जीत से ज़िम्बाब्वे ने न सिर्फ़ श्रीलंका की बादशाहत तोड़ी, बल्कि तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को रोमांचक बना दिया। अब निर्णायक मुकाबला 7 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।