WPL: श्रेयंका पटेल की चोट से वापसी के बाद RCB की शानदार जीत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-01-2026
WPL: RCB secures a brilliant victory after Shreyanka Patil's return from injury.
WPL: RCB secures a brilliant victory after Shreyanka Patil's return from injury.

 

नवी मुंबई

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 32 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत की नायिका रहीं युवा ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पटेल, जिन्होंने अपने करियर की पहली T20 पांच विकेट की पारी (5/23) दर्ज की।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 43 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद राधा यादव (47 गेंदों पर 66 रन), ऋचा घोष (28 गेंदों पर 44 रन) और नादिन डी क्लर्क (12 गेंदों पर 26 रन) की बेहतरीन पारियों ने पारी को संभाला। पांचवें विकेट के लिए राधा और ऋचा के बीच 105 रन की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और RCB ने 20 ओवर में 182/7 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम श्रेयंका पटेल और तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल (3/29) की धारदार गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और 150 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहली फाइफ़र पर श्रेयंका की प्रतिक्रिया

मैच के बाद श्रेयंका पटेल ने कहा,"मैं इस जीत का श्रेय राधा और ऋचा को देना चाहूंगी। 44/4 की स्थिति से हमें 170-180 तक पहुंचाने में उनकी पारी बेहद अहम रही। पहली T20 फाइफ़र हासिल करना मेरे लिए बेहद खास पल है।"उन्होंने बताया कि गेंदबाज़ी के दौरान ओस का ज़्यादा असर नहीं पड़ा, जिससे स्पिनरों को मदद मिली।

14 महीने की चोट और संघर्ष की कहानी

श्रेयंका ने लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहने की चुनौती पर भी खुलकर बात की। चोट के कारण वह WPL 2025 और भारत की विश्व कप जीत का हिस्सा नहीं बन पाईं। उन्होंने इस दौर को “रोलरकोस्टर” बताया। उन्होंने कहा,"मेरे कोच, परिवार और बहन का सपोर्ट मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रहा। मैं मैदान पर रहना पसंद करती हूं, इसलिए इतना लंबा ब्रेक मेरे लिए बहुत मुश्किल था,"

विकेट-टेकिंग गेंदबाज़ बनने की सोच

श्रेयंका ने कहा कि वह कभी सिर्फ रन रोकने वाली गेंदबाज़ नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने जोड़ा "मैं हर फेज़ में विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनना चाहती हूं—पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स। मेरी तैयारी उसी दिशा में रही है,"

कप्तान स्मृति मंधाना की प्रतिक्रिया

RCB कप्तान स्मृति मंधाना ने राधा-ऋचा की साझेदारी को “मैच का टर्निंग पॉइंट” बताया। उन्होंने टीम की गेंदबाज़ी की तारीफ की, लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत भी मानी।वहीं गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने स्वीकार किया कि 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी टीम को भारी पड़ी।

RCB की यह जीत टूर्नामेंट में उनकी मजबूत वापसी का संकेत देती है, वहीं श्रेयंका पटेल की फाइफ़र ने उन्हें WPL की उभरती सितारों की सूची में शामिल कर दिया है।