महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन, एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 03-10-2021
महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन, एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रा
महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन, एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रा

 

गोल्ड कोस्ट. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियई महिला टीम के बीच यहां कारारा ओवल में खेले गए एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. भारतीय टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन पर घोषित की थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर घोषित की. मैच का नतीजा निकले इसलिए भारत ने चौथे और अंतिम दिन चाय के बाद पारी घोषित करने का फैसला लिया.

भारत ने पहली पारी में 136 रन की बढ़त हासिल की थी. उसने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 135 रन पर घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य मिला. जिस समय भारत ने दूसरी पारी घोषित की थी, तब 32 ओवर फेंके जाने शेष थे.

हालांकि, 15 ओवर के बाद ही दोनों कप्तान यानी मिताली राज और मेग लेनिंग मैच खत्म करने के लिए तैयार हो गईं. जिस समय मैच ड्रॉ घोषित किया गया, उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन था. पहली पारी में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे.

भारत की ओर से दूसरी पारी में झुलन गोस्वामी और पूजा वसत्राकर ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया.

एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी कर चुकी थीं. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को ताबरतोर झटके दिए और नौ विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने पारी घोषित करने का फैसला लिया.