प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में पूर्णा मालवथ का जिक्र क्यों किया ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में पूर्णा मालवथ का जिक्र क्यों किया ?
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में पूर्णा मालवथ का जिक्र क्यों किया ?

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में तेलंगाना की पूर्णा मालवथ का विशेष तौर से जिक्र किया.तेलंगाना की पर्वतारोही पूर्णा मालवथ देश की वह पहली महिला हैं जिन्होंने तमाम चुनौतियों को लांघते हुए दुनिया के सात शिखरों को फतह किया है. 

उनकी इस उपलब्धि पर पीएम मोदी भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. उन्हांेने पूर्णा मालवथ को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.  पीएम ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,“आज के खेल और फिटनेस की चर्चा दूसरे नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती.
 
 
यह तेलंगाना की पर्वतारोही पूर्णा मालवथ का नाम है. सातवीं शिखर चुनौती को पूरा करके पूर्णा ने अपनी सफलता की टोपी में एक और पंख जोड़ लिए हैं. अपनी अदम्य भावना के साथ, उन्होंने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली पर चढ़ाई की और देश को सम्मान बढ़ाया. 
 
माउंट डेनाली अभियान के लिए, वह 18 मई को भारत से उत्तरी अमेरिका के लिए रवाना हुई थी और 19 मई को एंकोरेज, अलास्का, उस स्थान पर पहुंची, जहां माउंट डेनाली के सभी अभियान शुरू होते हैं.
 
malvath amitabh
 
कम उम्र से पर्वतारोहण

पूर्णा ने 2014 में 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बनकर इतिहास रच दिया था.उनका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, वह भारत की बेटी हैं, उन्होंने 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने का अद्भुत कारनामा अंजाम दिया.
 
अब तक, उन्होंने माउंट एवरेस्ट (एशिया), माउंट किलिमंजारो (अफ्रीका), माउंट एल्ब्रुस (यूरोप), माउंट एकॉनकागुआ (दक्षिण अमेरिका), माउंट कार्सटेन्ज पिरामिड (ओशिनिया), माउंट विंसन (अंटार्कटिका) और माउंट डेनाली अभियानों को पूरा किया है.