We will play exciting football that connects with the supporters: JFC head coach Cole
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) के मुख्य कोच ओवेन कोल ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है और वह आक्रामक और मनोरंजन फुटबॉल खेलने के लिए तैयार है।
कोल को हाल में दूसरी बार जमशेदपुर एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि उनका इस तरह की फुटबॉल खेलने का लक्ष्य है जो समर्थकों से जुड़ाव पैदा करे।
कोल ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से तेज और रोमांचक फुटबॉल खेलेंगे। ऐसा खेल जो बेहद मनोरंजक हो, देखने में आकर्षक हो और सबसे महत्वपूर्ण रोमांचक हो।’’
कोल ने मौजूदा टीम की जमकर तारीफ की और यह स्पष्ट कर दिया कि उनका लक्ष्य नतीजों से आगे बढ़कर कुछ और हासिल करना भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास युवा और जोशीले खिलाड़ी हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो दर्शकों को अपनी सीटों से उठने पर मजबूर कर देते हैं। हम मैच जीतना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि दर्शक मैच का भरपूर आनंद ले और उत्साह से भर रहें।’’
आईएसएल का नया लेकिन संक्षिप्त सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा।