वेंकटेश प्रसाद बने केएससीए के नए अध्यक्ष, सुजीत सोमसुंदर उपाध्यक्ष चुने गए

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-12-2025
Venkatesh Prasad is the new president of KSCA, Sujit Somasundaram was elected vice-president.
Venkatesh Prasad is the new president of KSCA, Sujit Somasundaram was elected vice-president.

 

बेंगलुरु

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। रविवार को हुए चुनाव में प्रसाद ने अनुभवी प्रशासक के.एन. शांत कुमार को 749-558 मतों से हराया। कुल 1307 सदस्यों ने मतदान किया।

चुनाव में जीत के साथ ही प्रसाद के सामने अब कर्नाटक में शीर्ष स्तरीय क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती है। दरअसल, 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद राज्य क्रिकेट प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे थे।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुजीत सोमसुंदर ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता। उन्होंने डी. विनोद शिवप्पा को 719-588 मतों से हराया। केएससीए चुनाव में हिस्सा लेने के लिए सोमसुंदर ने हाल ही में बीसीसीआई ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में शिक्षा प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया था।

बी.एन. मधुकर कोषाध्यक्ष बने, जिन्होंने एम.एस. विनय को 736-571 से हराया। अनुभवी प्रशासक संतोष मेनन ने ई.एस. जयराम को 675-632 से पछाड़कर सचिव पद पर वापसी की। जयराम ने चिन्नास्वामी भगदड़ के बाद नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा दिया था।

अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गजों के समर्थन वाले प्रसाद के पैनल ने संयुक्त सचिव को छोड़कर अधिकांश प्रमुख पदों पर कब्ज़ा किया।संयुक्त सचिव पद पर बी.के. रवि ने बृजेश पटेल समर्थित गुट से जीत दर्ज की।पूर्व महिला क्रिकेटर कल्पना वेंकटचर, पूर्व विकेटकीपर अविनाश वैद्य, और आशीष अमरलाल को बेंगलुरु क्षेत्र से सदस्य चुना गया।