हार्दिक के शुरुआती ओवर डालने से हमें काफी विकल्प मिलते हैं: सूर्यकुमार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-12-2025
Hardik bowling the opening overs gives us a lot of options: Suryakumar
Hardik bowling the opening overs gives us a lot of options: Suryakumar

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम की एशिया कप में सफलता हासिल करने वाली  रणनीति और संतुलन बहाल होगा।
 
भारतीय टीम मंगलवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी।
 
तेज गेंदबाजी के साथ शानदार बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने चोट से उबरने के बाद हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और शानदार लय में हैं।
 
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उनकी समय पर वापसी ने टीम में विकल्प को बढावा दिया है और इससे टीम का संतुलन अच्छा होगा। नयी गेंद से गेंदबाजी करने का उनका कौशल भारत को तीन या चार स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने की सुविधा देते हैं।
 
सूर्यकुमार ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 मैच से पहले कहा,‘‘ मुझे लगता है कि आपने एशिया कप में भी देखा होगा जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हमारे लिए अंतिम एकादश के लिहाज से कई विकल्प और कई संयोजन आजमाने के मौके दिये।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ वह टीम को विकल्प देने के साथ मजबूती प्रदान करते हैं। बड़े मैचों और आईसीसी प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहता है।‘‘
 
भारतीय टी20 टीम के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अनुभव बहुत मायने रखेगा। उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से टीम को एक अच्छा संतुलन प्रदान करेगी।’’