सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पेश हुए उथप्पा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Uthappa appears before ED in betting app case
Uthappa appears before ED in betting app case

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा आनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन (मनी लाउंड्रिंग) के मामले में पूछताछ के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए.
 
उथप्पा करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे.
 
ईडी एक प्लेटफॉर्म ‘वनXबेट’ धन शोधन रोधक अधिनियम के तहत उनसे पूछताछ करके उनके बयान रिकॉर्ड करेगा.
 
इससे पहले एजेंसी क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अभिनेत्री और टीएमसी की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुका है .
 
ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिये पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को भी मंगलवार और बुधवार को बुलाया है.