पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Months ago
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज

 

मुम्बई.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को देश का तीसरा शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज प्रदान किया गया है. पाकिस्तानी मीडिया में जानकारी के अनुसार सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान आजम को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गवर्नर मोहम्मद बालिग ने यह सम्मान प्रदान किया.

मात्र 28 साल की उम्र में बाबर आजम सितारा-ए-इम्तियाज पाने वाले सबसे युवा बन गए हैं. बाबर आजम ने ट्विटर पर लिखा, "अपने माता-पिता की उपस्थिति में सितारा-ए-इम्तियाज प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है. यह पुरस्कार मेरे माता-पिता, प्रशंसकों और पाकिस्तान के लोगों के लिए है."