टी 20 वर्ल्ड कपः भारत को न्यूजीलैंड की तीन चुनौतियों का करना होगा सामना, नहीं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 31-10-2021
टी 20 वर्ल्ड कप
टी 20 वर्ल्ड कप

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 28वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना तब होगा जब दोनों टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेंगे. आज हारने वाली टीम का सफर टी 20 वर्ल्ड कप में लगभग खत्म हो जाएगा’.
 
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से अपना आखिरी मैच हार गए थे. भारत के लिए रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच करो या मरो वाला होगा. भारत ने विश्व कप के इतिहास में 18 साल पहले न्यूजीलैंड को आखिरी बार हराया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत का प्रतिशत बहुत कम है. इस बार भारत के सामने न्यूजीलैंड से भी ज्यादा चुनौतियां हैं.
 
हार्दिक पांड्या की फिटनेस, भुवनेश्वर कुमार का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इसके अलावा भारत को इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए न्यूजीलैंड की तीन चुनौतियों से हर कीमत पर पार पाना होगा. कीवी कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर ईशा सोढ़ी भारत के सामने तीन सबसे बड़ी चुनौतियां हैं.
 
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ 11 मैचों में 325 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा है. उन्होंने केवल पाकिस्तान के खिलाफ अधिक रन बनाए. कीवी कप्तान का टी20 क्रिकेट में 95 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी भारत के खिलाफ है.
 
भारत के खिलाफ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से जूझ रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने इन तीनों को पाकिस्तान के खिलाफ अपना शिकार बनाया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को छह बार, रोहित शर्मा को पांच बार और केएल राहुल को एक बार आउट किया है.