भारत दौरे के लिए श्रीलंका की महिला टी20 टीम घोषित, पांच मैचों की सीरीज़ में चमारि अथापथ्थु संभालेंगी कमान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
Sri Lanka's women's T20 team for the tour of India has been announced, with Chamari Athapaththu leading the side in the five-match series.
Sri Lanka's women's T20 team for the tour of India has been announced, with Chamari Athapaththu leading the side in the five-match series.

 

नई दिल्ली,

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 (इंग्लैंड) की तैयारियों के तहत श्रीलंकाई टीम की अगुवाई एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर चमारि अथापथ्थु करेंगी।टीम में अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलन दिखता है। हर्षिता समरविक्रमा को उपकप्तान बनाया गया है, जो नेतृत्व में अथापथ्थु का साथ देंगी।

युवा स्पिनर की वापसी, एक खिलाड़ी को पहली बार मौका

श्रीलंका की टीम में 17 वर्षीय उभय-हस्त (एम्बिडेक्स्ट्रस) स्पिनर शशिनी गिम्हानी की वापसी हुई है, जो अगस्त 2024 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल हुई हैं। इसके अलावा निमेशा मदुशानी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, जो इस दौरे का अहम आकर्षण रहेगा।

21 दिसंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज़

भारत और श्रीलंका के बीच यह पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी। सीरीज़ के दूसरे और तीसरे मैच भी विशाखापत्तनम में ही खेले जाएंगे। वहीं, चौथा और पांचवां मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा।

विश्व कप जीत के बाद भारत की मैदान पर वापसी

यह सीरीज़ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम की मैदान पर वापसी का प्रतीक है। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज़ अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा होगी, जो 12 जून 2026 से शुरू होगा।

आमने-सामने का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 26 महिला टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत में श्रीलंका की आखिरी टी20 जीत 2014 में हुई थी—संयोग से वह जीत भी विशाखापत्तनम में ही मिली थी, जहां इस बार भी सीरीज़ के शुरुआती मुकाबले खेले जाएंगे।दोनों टीमें आखिरी बार किसी भी फॉर्मेट में 30 सितंबर को महिला वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में आमने-सामने आई थीं। वहीं, पिछला टी20 मुकाबला अक्टूबर 2024 के टी20 विश्व कप में खेला गया था।

श्रीलंका महिला टी20 टीम (भारत दौरा)

चमारि अथापथ्थु (कप्तान), हसिनी परेरा, विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा (उपकप्तान), निलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, माल्शा शहानी, इनोका रणवीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेशा मदुशानी, काव्या काविंदी, रश्मिका सेव्वांदी, माल्की मदारा