सीएबी वार्षिक पुरस्कार समारोह में आकाश दीप को सौरव गांगुली ने दिया विशेष सम्मान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 31-08-2025
Sourav Ganguly gave special honor to Akash Deep in CAB Annual Awards ceremony
Sourav Ganguly gave special honor to Akash Deep in CAB Annual Awards ceremony

 

कोलकाता

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह भव्य समारोह शनिवार को कोलकाता में आयोजित किया गया, जिसमें क्रिकेट जगत की कई हस्तियाँ मौजूद रहीं।

बंगाल के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को भी भारत ए टीम के इंग्लैंड दौरे में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर बंगाल क्रिकेट को लंबे समय तक सेवाएं देने वाले अरूप भट्टाचार्य और श्यामा शॉ को ‘कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आकाश दीप ने अपने संबोधन में कहा,"मैं CAB का दिल से धन्यवाद करता हूं। इस संघ ने मेरे क्रिकेट करियर की नींव रखी और हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। मैं आज जहां हूं, उसमें CAB की बड़ी भूमिका है।"

इस समारोह की खास बात यह रही कि बीसीसीआई और सीएबी के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्वयं आकाश दीप को सम्मानित किया और युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा,"मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूं। हर खिलाड़ी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम किया है। मैं सभी को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

इस साल कुल 206 पुरस्कार प्रदान किए गए, जो विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिले। यह समारोह बंगाल क्रिकेट की समृद्ध परंपरा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बन गया।