शुभमन गिल ने जताया आभार, चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
Shubman Gill expressed gratitude, Cheteshwar Pujara said goodbye to international cricket
Shubman Gill expressed gratitude, Cheteshwar Pujara said goodbye to international cricket

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 37 वर्षीय पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7,195 रन बनाए और भारत के आठवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने..19 शतकों और 43.60 की औसत के साथ उनका करियर क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज़ी का प्रतीक माना जाता है.
 
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुजारा के लिए भावुक संदेश लिखते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “Thank you Pujji bhai.”
 
पुजारा को खासकर 2018-19 और 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके जुझारू प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों के कई बाउंसर झेलते हुए उन्होंने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
 
पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा, “शानदार करियर के लिए बधाई। आप इस खेल के सच्चे राजदूत रहे हैं. आपने टीम के लिए हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी। आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.”
 
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भी पुजारा की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “आपकी लगन और मेहनत हमेशा प्रेरणादायक रही है. धन्यवाद और शुभकामनाएं.
 
पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने गाबा टेस्ट को याद करते हुए लिखा, “आपका साहस और दृढ़ता अद्वितीय है। जिस तरह आपने चोटें झेलते हुए भी देश के लिए डटे रहे, वह हमेशा प्रेरणा देगा.”
 
वहीं, अजिंक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पुज्जी, शानदार करियर के लिए बधाई। आपके साथ खेलकर कई यादगार जीतें हासिल हुईं। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
 
पूर्व ऑलराउंडर इर्फान पठान ने भी ट्वीट किया, “आपकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी ही आपकी सबसे बड़ी आक्रामकता थी.