हिंदुस्तानियों को खुश करने के चक्कर में शाहिद अफरीदी लगातार कर रहे बड़ी गलती

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 11 Months ago
हिंदुस्तानियों को खुश करने के चक्कर में शाहिद अफरीदी लगातार कर रहे बड़ी गलती
हिंदुस्तानियों को खुश करने के चक्कर में शाहिद अफरीदी लगातार कर रहे बड़ी गलती

 

ओनीका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

भले ही शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हो, लेकिन हमारे देश से उन्हें हमेशा मोहब्बत मिली है. यह बात लाला के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को बखूबी पता है, तभी तो वह अपने इंडियन फैंस को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं.

कतर में जारी लीजेंड्स लीग मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जब एक इंडियन फैन ने उन्हें तिरंगा थमाया तो अफरीदी ने झंडे पर अपना ऑटोग्राफ दिया और यहीं अनजाने में उनसे बड़ी भूल हो गई. भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान हो गया.

दरअसल, क्रिकेट पाकिस्तान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें शाहिद अफरीदी फैन एक सुरक्षाकर्मी भारतीय फैन की बात मानते हुए तिरंगे पर साइन करते हैं. इस दौरान उन्होंने सपोर्ट के लिए राष्ट्रीय झंडे को अपनी जांघ पर रखा था. यहां प्रोटोकॉल के हिसाब से शाहिद अफरीदी ने एक नहीं बल्कि कई तरह से तिरंगे का अपमान किया.

 

 

दरअसल, 2002 इंडियन फ्लैग कोड में कई चीजें काफी स्पष्ट तरीके से लिखीं हैं, जो ये बताती हैं कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं. सबसे पहले तो झंडे पर कुछ लिखा नहीं जा सकता, ऐसे में अफरीदी ने साइन करके एक बड़ा नियम तोड़ा है. साथ ही साथ उसे पैरों से लगाना भी अपमान के दायरे में आ गया.

नियमों के मुताबिक झंडे पर किसी तरह के अक्षर नहीं लिखे जा सकते. तिरंगे के किसी भी भाग को जलाने, नुकसान पहुंचाने, मौखिक या शाब्दिक तौर पर अपमान करने पर तीन साल की जेल के साथ जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने किसी इंडियन फैन की डिमांड पर तिरंगा पर ऑटोग्राफ दिया हो, इससे पहले स्विटजरलैंड में हुए आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था.