ढाका
बांग्लादेश ने आखिरकार अफगानिस्तान से वो पुराना हिसाब चुकता कर लिया, जो 2018 में भारत के देहरादून में हुए टी20 सीरीज़ में खुला था। तब अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज़ में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ कर दिया था। अब, सात साल बाद, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को उसी प्रारूप में हराकर टी20 सीरीज़ में पहली बार क्लीन स्वीप (बांग्लावाश) कर दिया।
सिलहट में पहले दो मैच जीतकर सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुकी ज़ाकिर अली अनिक की कप्तानी वाली टीम ने तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को शारजाह स्टेडियम में खेला। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 12 गेंद और 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। ओपनर परवेज़ हुसैन इमोन ने मुजीब-उर-रहमान के पहले ओवर में मेडन खेला, लेकिन फिर तनजीद तमीम के साथ साझेदारी बनाई। इमोन हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और 16 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद मोर्चा संभाला सैफ हसन ने। उन्होंने पावरप्ले में आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी ओर, तनजीद धीमे खेलते रहे और अंततः 33 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कप्तान ज़ाकिर अली और शमीम पटवारी भी जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम थोड़ी दबाव में आ गई। ज़ाकिर सिर्फ 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, वहीं अगली ही गेंद पर शमीम पटवारी बोल्ड हो गए।
लेकिन सैफ हसन और नूरुल हसन सोहन ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच को अफगानिस्तान की पकड़ से दूर कर दिया। सैफ ने 32 गेंदों में अपना चौथा टी20 अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 38 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं सोहन ने संयम से खेलते हुए 10 रन की नाबाद पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत फिर से लड़खड़ाहट भरी रही। हालांकि, दरवेश रसूली (32 रन), सेदिकुल्लाह अटल (28 रन) और मुजीब-उर-रहमान (23 रन) ने पारी को थोड़ा संबल दिया और टीम को 143 रन तक पहुंचाया।
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में सैफुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि नसुम अहमद और तंजीम शाकिब ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पहली बार अफगानिस्तान को टी20 सीरीज़ में 3-0 से हराया है। यह जीत सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि पुराने हार का जवाब और नई पीढ़ी के टाइगर्स की मजबूती का संकेत है।
सैफ हसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और इस जीत ने बांग्लादेश क्रिकेट को एक नया आत्मविश्वास भी दिया है।