मेरी तरह ही पूरे बांग्लादेश को कुछ नहीं पता है , टी20 विश्व कप में भागीदारी पर बोले लिटन दास

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-01-2026
Like me, the whole of Bangladesh is clueless, says Liton Das on T20 World Cup participation
Like me, the whole of Bangladesh is clueless, says Liton Das on T20 World Cup participation

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि उनकी टीम अगले महीने टी20 विश्व कप खेलेगी या नहीं ।
 
बांग्लादेश ने बीसीसीआई के निर्देशों के बाद तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किये जाने के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत टीम भेजने से इनकार कर दिया है । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के कारण दोनों देशों के राजनयिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं ।
 
दास के हवाले से ‘ईएसपीएल क्रिकइन्फो’ ने लिखा ,‘‘ अगर हमें पता होता कि विश्व कप में ग्रुप चरण में हमें किनसे खेलना है या किस देश में खेलना है तो काफी मदद मिलती ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘हमने टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन किसी खिलाड़ी को नहीं पता कि किस देश में या किसके खिलाफ खेलना है । मेरी तरह पूरे बांग्लादेश को इस बारे में कुछ नहीं पता है ।’’
 
बांग्लादेश ने उसके मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है । इस बारे में पूछने पर दास ने कहा ,‘‘ क्या आपको पक्का यकीन है कि हम विश्व कप खेल रहे हैं । विश्व कप में अभी समय है और हमें पता ही नहीं है कि हम जा रहे हैं या नहीं ।’’