कुलदीप ने वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोरा, भारत ने 217 रन तक आठ विकेट चटकाये

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-10-2025
Kuldeep rattles West Indies middle order, India take eight wickets for 217 runs
Kuldeep rattles West Indies middle order, India take eight wickets for 217 runs

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 कुलदीप यादव (72 रन पर चार विकेट) ने अपनी फिरकी के जादू से वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया जिससे भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक पहली पारी में वेस्टइंडीज के 217 रन तक आठ विकेट चटका दिये।
 
वेस्टइंडीज दो विकेट शेष रहते भारत से अब भी 301 रन पीछे है। लंच के बाद वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज अगर कुछ खास नहीं कर पाये तो भारत के फॉलोऑन थोपने की पूरी संभावना है।
 
रविंद्र जडेजा (46 रन पर तीन विकेट) ने मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को चलता किया जो वही कुलदीप ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही अपनी शानदार गेंद पर शाई होप (36) को बोल्ड किया। होप ने कुलदीप की गेंद को टर्न के लिए रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधी रहते हुए विकेटों से जा टकराई।
 
इस वामहस्त गेंदबाज ने इसके बाद बीते दिन के दूसरे नाबाद बल्लेबाज टेविन इमलाच (21) को पगबाधा कर भारत को दिन की दूसरी सफलता दिलाई । इमलाच ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेकिन रिप्ले  में गेंद विकेटों से टकराते हुए दिखी।
 
जस्टिन ग्रीव्स (17) ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाते हुए तीन चौके लगाये रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में कुलदीप की गेंद पर पगबाधा हो गये।