बिहार के कैसर रेहान ने ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झंडा गाड़ा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 10-02-2021
बिहार के कैसर रेहान ने ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर का झंडा गाड़ा
बिहार के कैसर रेहान ने ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर का झंडा गाड़ा

 

 

सेराज अनवर / पटना

बिहार के कैसर रेहान ने ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर का झंडा गाड़ दिया है. इसी सप्ताह रेहान को इंडियन दोजांग स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन ने  तीन दिवसीय ताइक्वांडो एडवांस ट्रेनिंग कैंप में एक्सलेंट परफॉर्मेंस से सम्मानित किया है.

5 से 7 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित इस कैंप में अलग-अलग राज्यों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

ताइक्वांडो में लगातार बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आईडीएसओ अवार्ड दिया जाता है.

International_Taekwondo_player_Kaiser_Rehan_of_Begusarai_honored_with_IDSO_-_2

ताइक्वांडो फाइट के दौरान खिलाड़ी कैसर रेहान


रेहान बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड के नींगा के रहने वाले हैं.

कैसर रेहान को आईडीएसओ अवार्ड मिलने पर राज्य के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

नई तकनीक की ट्रेनिंग

यह सम्मान क्रीड़ा भारती दिल्ली के महासचिव ललित मोहन, अंतरराष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल, अमित अग्रवाल और आईडीएसओ के निदेशक मास्टर परवन सायकिया की उपस्थिति में दिया गया. इस कैंप में ग्रैंड मास्टर जीहुंगजली, मास्टर माजिद खान द्वारा ताइक्वांडो के बेसिक नॉलेज और नई तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी गई.

International_Taekwondo_player_Kaiser_Rehan_of_Begusarai_honored_with_IDSO_-_3.jpg

अपने मैनेजर, कोच और साथी खिलाड़ियों के साथ ताइक्वांडो खिलाड़ी कैसर रेहान 


साथ ही साथ भारत की मशहूर अंतर्राष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल और अमित अग्रवाल द्वारा ताइक्वांडो के नए नियम क्योर्गी और पुमसे की टेक्निक बताई गई.

इस पूरे कैंप में लगातार ताइक्वांडो में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कैसर रेहान को सम्मानित किये जाने पर चैम्प ताइक्वांडो अकादमी की डायरेक्टर पूजा कुमारी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, टीम मैनेजर रोहन कुमार, डॉ. मुसर्रत कैफ, डॉ रौशन कुमार, डॉ नजीरूल हक, सागर कुमार डागुर सहित बेगूसराय जिले के तमाम खेल प्रेमी ने शुभकामनाएं दी हैं.

International_Taekwondo_player_Kaiser_Rehan_of_Begusarai_honored_with_IDSO_-_5.jpg
 
प्रफुल्लित मुद्रा में ताइक्वांडो खिलाड़ी कैसर रेहान 

सम्मान दूसरी बार

रेहान आईडीएसओ से दूसरी बार सम्मानित हुए हैं. पिछले साल भी आईडीएसओ ने इन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया था. 2020 के अवार्ड समारोह में दक्षिण कोरिया के राजदूत चोई जोंग हो व ग्रैंड मास्टर जीहुंगजली भी मौजूद थे.

कई पदक जीते हैं

मालूम हो कि अवकाश प्राप्त शिक्षक मो. शब्बीर अहमद के सुपुत्र रेहान थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, जिसके उपरांत एलईओ स्पोर्ट भारत द्वारा उनका चयन दुबई में होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया.

International_Taekwondo_player_Kaiser_Rehan_of_Begusarai_honored_with_IDSO_-_4.jpg
 
सर्टिफिकेट दिखते हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी कैसर रेहान 
 

ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा दुबई के शेख जईद स्पोर्ट सिटी में आयोजित होने  फूजेराह जी-2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रेहान ने भाग लिया था. गत वर्ष जनवरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग सौ देश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

बिहार से एकमात्र खिलाड़ी कैसर रेहान ने इस वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित विश्व रैंकिग चैंपियनशिप में अंडर-68 वर्ग भार में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

रेहान लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराते हुए जिला, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.2010 में कराटे में कदम रखने वाले रेहान ने प्रदेश स्तर पर और बेगूसराय जिले में अनगिनत अवार्ड जीते हैं.