बेंगलुरु
भारत ए अंडर-19 ने रविवार को भारत बी अंडर-19 को 26 रन से हराकर तीन देशों की अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस जीत की बड़ी वजह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरफनमौला मोहम्मद ईनान की नाबाद शतकीय पारी रही।
केरल के इस युवा लेग स्पिनर ने 74 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने 18 ओवर में 68 रन पर पांच विकेट खोने के बावजूद सात विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
ईनान ने छठे विकेट के लिए खिलान पटेल (37) के साथ 34 रन जोड़े और फिर अनमोलजीत सिंह (नाबाद 30) के साथ सातवें विकेट के लिए 135 रन की जोरदार साझेदारी निभाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत बी अंडर-19 की टीम 47.2 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य रावत (34 रन पर 4 विकेट) और मोहम्मद मलिक (49 रन पर 4 विकेट) की प्रभावशाली गेंदबाजी ने भारत बी की टीम को लगातार झटके दिए।
भारत बी के लिए विकेटकीपर हरवंश पंगालिया ने 113 गेंद में 99 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने जगनाथन हेमचूडशन (45) के साथ छठे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सलामी बल्लेबाज अमव बग्गा ने भी 49 रन का योगदान दिया।
तीसरी लगातार हार के बाद भारत बी की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 है, जो लगातार दो जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है।