विंडहोक (नामीबिया)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने विंडहोक में अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के नेताओं से मुलाकात की। यह बैठक आईसीसी द्वारा अफ्रीकी महाद्वीप में क्रिकेट के विकास और समर्थन के प्रयासों के तहत आयोजित की गई।
इस दौरान जय शाह ने नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (एनसीजी) में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 का एक मुकाबला भी देखा। यह मैदान क्रिकेट नामीबिया का नया और आधुनिक स्थल है, जहाँ उन्होंने उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, “विंडहोक में अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के नेताओं से मुलाकात कर एक बेहद उपयोगी दिन रहा। आईसीसी अफ्रीकी महाद्वीप में क्रिकेट को आगे बढ़ाने और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही @CricketNamibia1 के शानदार नए एनसीजी मैदान पर #U19WorldCup मैच में खेल के भविष्य के सितारों को खेलते हुए देखना भी बेहद सुखद रहा।”
गौरतलब है कि नामीबिया और ज़िम्बाब्वे संयुक्त रूप से अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 की मेज़बानी कर रहे हैं, जिसमें दोनों देशों में ग्रुप चरण के 12-12 मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह नामीबिया के लिए एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है, खासकर पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करते हुए खेले गए ऐतिहासिक एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद, जिसने देश में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और क्षमता को उजागर किया था।
उसी क्रम में, नामीबिया ने विंडहोक में खेले गए आखिरी गेंद तक चले रोमांचक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर सनसनीखेज प्रदर्शन किया। यह आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ नामीबिया की पहली ऐतिहासिक जीत थी।
इस मुकाबले के साथ ही नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (एनसीजी) का आधिकारिक उद्घाटन भी हुआ। यह मैदान वर्तमान में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहा है और वर्ष 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के मुकाबलों की भी मेज़बानी करेगा।