मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं: रहाणे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-07-2025
I still want to play Test cricket: Rahane
I still want to play Test cricket: Rahane

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे अब चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यह 37 वर्षीय खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले एक और घरेलू सत्र में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने की उम्मीद के साथ उतरेगा.
 
रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में 12 शतकों के साथ 5077 रन बनाए हैं. वह आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारत के लिए खेले थे. लेकिन इसके बाद से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें और एक अन्य दिग्गज चेतेश्वर पुजारा को नजरअंदाज करते हुए भविष्य की ओर देखना पसंद किया.
 
रहाणे ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट’ पर नासिर हुसैन से कहा, ‘‘यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं और इस समय मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां कुछ दिनों के लिए ही हूं, लेकिन मैं ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं। हमारा घरेलू सत्र शुरू हो रहा है इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है. ’’
 
घरेलू क्रिकेट में रहाणे से एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करने की उम्मीद है.