धोनी बने चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर, झारखंड चुनाव के दौरान बताएंगे वोट का महत्व

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-10-2024
Dhani becomes the brand ambassador of Election Commission, will tell the importance of vote during Jharkhand elections
Dhani becomes the brand ambassador of Election Commission, will tell the importance of vote during Jharkhand elections

 

रांची

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने शुक्रवार को ‘निर्वाचन सदन’ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी के लिए खुद पहल की है और उन्होंने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र दिया है.

रवि कुमार ने कहा, "विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग द्वारा किया जाएगा. माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी."

इसके अलावा माही सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते नजर आएंगे.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धोनी जैसी नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

धोनी रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं. वह देश में रहने पर प्रत्येक चुनाव में वोट डालने के लिए माता-पिता, पत्नी और परिवार के साथ श्यामली कॉलोनी में जेवीएम स्कूल पर बनाए जाने वाले बूथ पर जरूर पहुंचते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मास्टर जी की भूमिका निभाने वाले विजय सिंह भी झारखंड में चुनाव आयोग के एंबेसडर हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खेल, कला, संस्कृति और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों को स्थानीय स्तर पर एंबेसडर बनाया जाता है.

झारखंड में छठी विधानसभा के गठन के लिए 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं.पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. दूसरे चरण के लिए यह प्रक्रिया जारी है। चुनाव के बाद मतों की गिनती 23 नवंबर को कराई जाएगी.