नई दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा): भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का दिल से आभार जताते हुए कहा है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें क्रिकेट में एक नई शुरुआत दी है। अबूधाबी में आयोजित आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सीएसके ने सरफराज को 75 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा।
28 वर्षीय सरफराज के लिए नीलामी का पहला दौर निराशाजनक रहा, जहां उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि बाद में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। नीलामी से कुछ घंटे पहले ही सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 22 गेंदों पर 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
सरफराज ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा,“मुझे नई जिंदगी देने के लिए सीएसके का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सीएसके 2026 का आईपीएल खिताब जीते।”
मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने आखिरी बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच खेला था। इसके बाद लगातार दो सत्रों तक उन्हें कोई टीम नहीं मिली। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद फिलहाल उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी ठहरा हुआ है।
सरफराज इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2015 में आरसीबी के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था।इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 82.25 की औसत और 204.34 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
सरफराज अब तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं।






.png)