बांग्लादेश ने शानदार जीत के साथ सीरीज़ बराबर की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-07-2025
Bangladesh level the series with a stunning win
Bangladesh level the series with a stunning win

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मुकाबले में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 83 रनों से मात दी और तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली. हाल के दिनों में संघर्ष कर रहे बल्लेबाज़ लिटन दास और शमीम हुसैन इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में नज़र आए और टीम को जीत की पटरी पर लौटाया.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए. टीम की ओर से लिटन दास ने 50 गेंदों पर शानदार 76 रनों की पारी खेली, जबकि शमीम हुसैन ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन जोड़े.

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 30 रन के भीतर अपने चार शीर्ष बल्लेबाज़ गंवा दिए. बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और पूरी टीम 15.2 ओवर में 94 रन पर सिमट गई.

शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने इस मैच में शानदार लय दिखाई। रिशाद हुसैन ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और शरीफ़ुल इस्लाम को 2-2 सफलता मिली. नई गेंद से सटीक लाइन और लेंथ के साथ की गई गेंदबाज़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को शुरू से ही बैकफुट पर रखा. कुसल मेंडिस 5 गेंदों में 8 रन बनाकर रन आउट हो गए.

लिटन और हृदयॉय की अहम साझेदारी

पहली ही ओवर में परवेज़ हुसैन इमोन बिना खाता खोले आउट हो गए और अगले ओवर में तनजीद तमीम भी 5 रन बनाकर चलते बने. 7 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद लिटन दास और तौहीद हृदयॉय ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 69 रनों की अहम साझेदारी हुई. हृदयॉय ने 25 गेंदों में 31 रन बनाए.

लिटन दास, जो पिछले कई मैचों से फॉर्म में नहीं थे, आखिरकार इस मैच में रंग में लौटे। उन्होंने 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अंत में 76 रनों की अहम पारी खेली. यह उनका 13 पारियों के बाद पहला अर्धशतक था.

शमीम की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी

निचले क्रम में शमीम हुसैन ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों पर 48 रन ठोके और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया.इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया है. अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक तीसरा मैच रोचक होने की उम्मीद है.