गेंदबाज़ों के कमाल और सैफ-तौहीद की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2025
Bangladesh defeated Sri Lanka thanks to a superb bowling performance and half-century knocks from Saif and Towhid.
Bangladesh defeated Sri Lanka thanks to a superb bowling performance and half-century knocks from Saif and Towhid.

 

दुबई

अनुशासित गेंदबाज़ी और सैफ हसन व तौहीद हृदय की दमदार बल्लेबाज़ी के बूते बांग्लादेश ने शनिवार को एशिया कप सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी। यह जीत बांग्लादेश ने आखिरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर हासिल की।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान दासुन शनाका (37 गेंदों पर नाबाद 64) की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बना डाले। सैफ ने 45 गेंदों पर 61 और तौहीद ने 37 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की पारी

शुरुआत में ही नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को आउट कर श्रीलंका को बढ़त दिलाई, मगर कप्तान लिटन दास (23) और सैफ हसन ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ 59 रन जोड़कर पारी को संभाला।
सैफ ने दुनिथ वेलालागे और तुषारा को छक्के जड़े। उन्होंने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जल्द ही हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद सैफ और तौहीद ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तौहीद ने 15वें ओवर में कामिंद मेंडिस पर लगातार शॉट्स लगाकर 16 रन बटोरे। हसरंगा और चमीरा ने बीच में विकेट झटके, मगर बांग्लादेश ने आख़िरकार लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका की पारी

सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसांका (22) और कुसल मेंडिस (34) ने तेज़ शुरुआत देते हुए पाँच ओवर में 44 रन जोड़े। निसांका ने तसकीन अहमद की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटते ही श्रीलंका की गति धीमी हो गई।
कुसल परेरा (कम स्कोर पर) और कामिल मिशारा भी खुलकर नहीं खेल सके।

मध्य ओवरों में श्रीलंका का स्कोर 97/4 हो गया। इसके बाद शनाका और चरित असलंका (21) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। शनाका ने रहमान की गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और कई छक्के जड़े।

बांग्लादेश की गेंदबाज़ी

मुस्ताफिज़ुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। मेहदी हसन और तसकीन अहमद ने भी अहम मौकों पर विकेट निकालकर दबाव बनाए रखा।

आखिरी ओवर में शनाका ने तसकीन पर छक्का और चौका लगाया, लेकिन टीम का स्कोर 168 रन से आगे नहीं बढ़ सका।