दोस्त अभिषेक ने शुभमन को कराया स्पिन के खिलाफ अभ्यास

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-09-2025
Shubman gets his friend Abhishek to practice against spin
Shubman gets his friend Abhishek to practice against spin

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
शुभमन गिल अभ्यास के प्रति जुनूनी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले से पहले हुए वैकल्पिक नेट सत्र में भी वह खुद को नेट्स पर जाने से नहीं रोक पाए जबकि उनके साथियों ने आराम करने को तरजीह दी थी .
 
दुबई से अबुधाबी की दो घंटे की थकाऊ यात्रा और भीषण गर्मी में 40 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया.
 
लेकिन गिल जानते हैं कि वह अपने ही मानकों से काफी पीछे हो गए हैं क्योंकि उन्होंने तीन ग्रुप मैच में सिर्फ 35 रन बनाए हैं.
 
इस एशिया कप में साफ दिखा कि उन्हें स्पिन के खिलाफ दिक्कत हो रही है। और जब गिल को नेट सत्र के दौरान मदद की जरूरत पड़ी तो उनके मित्र अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर बन गए और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन्हें लंबे समय तक अभ्यास कराया.
 
अभिषेक लगातार आर्म बॉल और सपाट गेंदें फेंकते रहे। गिल ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से असफल रहे। वह एक भी प्रयास में सफल नहीं हो पाए। एक बार तो अभिषेक ने आकर उन्हें सुझाव भी दिया कि वह ट्रैक पर आकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट लॉफ्टेड शॉट लगाएं।
 
वरुण चक्रवर्ती के स्पैल ने गिल की हताशा को और उजागर कर दिया.