राज्यसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा, बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
Ruckus in Rajya Sabha over SIR issue, meeting adjourned till 2 pm
Ruckus in Rajya Sabha over SIR issue, meeting adjourned till 2 pm

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.
 
हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया.
 
बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें सदन का नियत कामकाज स्थगित कर चार विषयों पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत 20 नोटिस मिले हैं.
 
उन्होंने बताया कि इनमें से कोई भी नोटिस नियमों के अनुसार उपयुक्त नहीं पाया गया, अत: उन्हें अस्वीकार कर दिया गया। विपक्षी सदस्यों ने नोटिस खारिज किए जाने पर कड़ा विरोध जताया और हंगामा करने लगे.
 
कुछ सदस्य अपने स्थानों से उठकर आगे भी आ गए.
 
उपसभापति ने सदस्यों से शांत रहने और शून्यकाल चलने देने की अपील की। उन्होंने भाजपा के कणाद पुरकायस्थ से शून्यकाल के तहत अपना मुद्दा उठाने के लिए कहा। पुरकायस्थ ने सिलचर हवाईअड्डे से संबंधित मुद्दा उठाया और अपनी बात रखनी शुरू की लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी.
 
हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने तथा कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘कृपया शून्यकाल चलने दें। शून्यकाल और प्रश्नकाल सदस्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसमें सदस्य अपने-अपने मुद्दे उठाते हैं और सवाल पूछते हैं.
 
उपसभापति ने कुछ विपक्षी सदस्यों के बिल्ला (बैज) पहनकर आने पर भी आपत्ति जताई.
 
उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से पूछा ‘‘क्या आप शून्यकाल नहीं चलने देना चाहते ?’’
 
हंगामा थमते न देख उपसभापति ने 11 बजकर आठ मिनट पर बैठक को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.