Khan Sir made a record by getting 10 thousand girls to tie Rakhi and also provided food to the sisters
ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
पिछले साल की तरह इस साल भी खान सर ने भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अपने छात्रों के साथ बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. जिसमें उन्हें लगभग 7,000 राखियां बांधी गई और खान सर ने अपनी सभी छात्राओं को शानदार दावत भी दी. पार्टी में काफी भीड़ थी साथ ही में खान सर की कलाई पर राखियां ही राखियां नजर आईं.
लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूटर और शिक्षक फैजल खान, जिन्हें "खान सर" के नाम से जाना जाता है, ने अपने छात्रों के साथ रक्षाबंधन मनाया. समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में "खार सर" उर्फ फैजल खान को बिहार के पटना में अपने छात्रों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया है.आप देख सकते हैं कैसे खान सर ने भारतीय परिधान कुरता पजामा पहना और सर पर रुमाल रख कर, बहनों से टीका कराया और राखियां बंधवाई.
गौरतलब है कि खान सर अपने सभी छात्रों से न्यूनतम फीस लेते हैं और अपने छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाते हैं. ऐसे में उनके ऑनलाइन स्टूडेंट्स भी उनसे काफी संतुष्ट हैं और ये सभी एक न्योते पर अपने गुरु के साथ रक्षाबंधन मनाने पहुंचें हैं. वीडियो में देख रही सभी छात्राएं अलग-अलग राज्यों से यहां पधारी और अपने सर को राखी बाँधी.
वायरल क्लिप में सैकड़ों छात्र "खान सर" को राखी बांधने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिछले साल, "खान सर" ने पटना में अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें 10,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी का त्यौहार खान सर ने अपने छात्रों के साथ इतने भव्य स्तर पर मनाया कि दावत में किसी चीज़ की कोई कमी नहीं थी. पिज़ा हट की स्टाल के अलावा पार्टी का सारा आइटम मौजूद था जिसका छात्रों ने लुत्फ़ उठाया, फिर चाहे वो फ्राइड आइटम्स हो, गुलाबी जामुन हो, चावल, दाल ,रोटी, पापड़, आचार, चटनी, रायता आदि सभी व्यंजन यहां छात्रों को परोसे गए. इनकी दावत में 130 आइटम्स मौजूद होने की चर्चा भी है.