सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: हिन्दू ने बांटी इफ्तार, मुस्लिम कराएंगे मंदिर की मरम्मत

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 16-03-2024
Example of communal harmony: Hindus distributed Iftar, Muslims will get the temple repaired
Example of communal harmony: Hindus distributed Iftar, Muslims will get the temple repaired

 

ओनिका माहेश्वरी/नई दिल्ली 

आज के सोशल मीडिया के दौर में जहां ये पेश करने की कोशिश की जाती है कि हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन है वहीँ जमीनी हकीकत इससे बिलकुल उलट है. आवाज द वॉयस के माध्यम से आप धरातल की सच्चाई जानकर हैरान रह जायंगें जहां हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द की शानदार मिसाल पेश की. पढ़िए खबर विस्तार से.
 
 
अभी मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है, जिसमें रोजा रखा जाता है. शाम को मुस्लिम धर्म के लोग मिलकर इफ्तारी करते हैं. रमज़ान के पवित्र महीने में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए प्रेम सिंह अधाना ने मस्जिद में रोज़ेदारों को इफ्तारी बांटी. आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रही तस्वीर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर के ऊंचे गांव में स्थित जामा मस्जिद की है जहां ग्राम सुधार समिति ऊंचा गांव के प्रधान प्रेम सिंह अधाना की तरफ से मुस्लिम समुदाय के 150 से 200 लोगों को इफ्तारी बांटी. 
 

प्रधान प्रेम सिंह अधाना ने हमारे संवाददाता प्रेम खान को बताया कि इस्लामिक कैलेंडर में रमज़ान का नौवां महीना है जब दुनिया भर के मुसलमान हर दिन दिन के उजाले के दौरान उपवास करते हैं. ऐसे में हमने उनकी इफ्तारी का इंतजाम किया इससे हम भाईचारे, एकता और प्रेम का संदेश देना चाहते हैं.
 
साथ ही उन्होनें बताया कि यह सेवा हमारे पूर्वज भी करते थे जो लगभग 200 साल पुरानी है जिसे आज तक हमने कायम रखा है इससे हम समाज में भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. जमीयत उलेमा फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं ऊंचे गांव में स्थित जामा मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन ने भी इस नेक वितरण में खुले दिल से अपनी भागीदारी दर्ज कराई.
 
इस मौके पर ग्राम सुधार समिति ऊंचे गांव के प्रधान प्रेम सिंह अधाना, संस्था कार्यकर्ता नर सिंह अधाना, संस्था संचालक श्यामवीर, बल्लभगढ़ ऊंचा गांव समिति के प्रधान शेर खान मालिक, जमीयत उलेमा फरीदाबाद के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन आदि मौजूद रहे.
 
 
जमीयत उलेमा फरीदाबाद के अध्यक्ष, माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसियशन के प्रधान एवं ऊँचे गांव में स्थित जामा मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन ने आवाज द वॉयस को बताया कि जामा मस्जिद से सटा हुआ एक शिव मंदिर है जिसमें टाइल्स लगवाने का काम माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसियशन करेगी. उन्होनें कहा कि हमारी एसोसियशन के सदस्य भाईचारे, एकता, प्रेम में विश्वास करते हुए हर समाजिक कार्य में आगे रहते हैं.
 
माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसियशन और ग्राम सुधार समिति ऊंचे गांव दो ऐसे संस्था हैं, जो जाती, धर्म, रंग, रूप से परे हटकर समाज कल्याण की भावना से सामाजिक कार्य करते हैं. इसमें गरीब तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराना , गरीब लड़कियों की शादी करना, जरूरतमंदों को खाना बाँटना आदि शामिल है. 
 
कोरोना काल में भी इस संस्था ने जनहित में काफी सामाजिक कार्य किया उनकी संस्था से लोग जुड़ रहे हैं और समाज हित के लिए आगे आ रहे हैं.
 
 
बल्लभगढ़ ऊंचा गांव समिति के प्रधान शेर खान मालिक ने बताया कि हम साल में एक बार धर्म सम्मलेन जरूर करती हैं इससे शांति, एकता और प्रेम का संदेश देने की अपील हम पुरे समाज से करते हैं. इस धर्म सम्मलेन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि विभिन्न समुदाय के लोग अपनी भागीदारी दर्ज कराते हैं.
 
इस खबर के माध्यम से आवाज द वॉयस आप सभी से ये अपील भी करता है कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच की तकरार और संघर्ष की खबरों के गर्म बाज़ार में आप समाज में बदलाव की पहल करें और इस खबर को लाईक, शेयर और फॉरवर्ड करें ताकी समाज को धरातल की सच्चाई से अवगत कराया जा सकें साथ ही समाज में शांति और प्रेम का संदेश प्रसारित हों.
 
watch:-